आतंकी ओसामा बिन लादेन को मरे हुए 13 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है.लेकिन अमेरिका के उस ऑपरेशन को लोग आज भी याद करते हैं. क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रपति ओबामा ने उस समय इंचटेप क्यों दिया था.
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के खात्मे को 13 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन अमेरिकी सेना के इस सीक्रेट ऑपरेशन की चर्चा आज भी होती है, क्योंकि उस समय अमेरिका ने जिस तरह पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिना लादेन को मारा था, वो साहसिक ऑपरेशन था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओसामा को मारने वाली टीम को गिफ्ट में इंचटेप क्यों दिखा था? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
ओसामा बिन लादेन का खात्मा
अमेरिका ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को अमेरिका में घुसकर मारा था. इस ऑपरेशन के बारे में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ में भी लिखा है. ओबामा अपनी किताब में लिखते हैं कि अमेरिका में हुए 9/11 की 9वीं बरसी से एक दिन पहले सीआईए के निदेशक लियोन पनेटा और उनके नंबर दो माइक मॉरेल ने उनसे मिलने के लिए समय माँगा था. मुलाकात के दौरान लियोन ने कहा कि ‘मिस्टर प्रेसिंडेंट ओसामा बिन लादेन के बारे में हमें अभी बहुत शुरुआती जानकारी मिली है. इस जानकारी के बाद ही व्हाइट हॉउस में इस ऑपरेशन की शुरूआत हुई थी.
वॉर रूम
बता दें कि जिस दिन ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई होनी थी, उस 1 मई के दिन व्हाइट हाउस ने सभी सार्वजनिक यात्राओं को रद्द कर दिया था. जिसके बाद करीब 1 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलॉन, रक्षा सचिव रॉबर्ट गेट्स, राज्य सचिव हिलेरी क्लिंटन और कई अधिकारियों ने सिचुएशन रूम परिसर के बड़े सम्मेलन कक्ष में पहुंचे थे. जिसके बाद दोपहर 1:22 बजे CIA के निदेशक लियोन पेनेटा ने ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया था. इसके बाद दोपहर 2 बजे जब हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान से एबटाबाद के लिए उड़ान भर रहे थे, उस वक्त राष्ट्रपति ओबामा सिचुएशन रूम में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम में शामिल होने के लिए आ गए थे. जिसके बाद वो सभी हालातों पर नजर बनाए हुए थे.
ओबामा लाइव देखना चाहते थे ऑपरेशन
1 मई के दिन ही बराक ओबामा ने दोपहर 3:30 बजे से कुछ देर पहले ताश खेलना शुरू किया था. इसके बाद जैसे ही लादेन के ठिकाने पर स्ट्राइक शुरू हुई थी, ओबामा ने अपनी टीम से कहा कि मैं यह ऑपरेशन देखना चाहता हूं. लेकिन ओबामा के ऑपरेशन की लाइव फीड देखने के सिर्फ एक मिनट बाद ही ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों में तकनीकी खराबी से ओबामा चिंतित हुए थे. हालांकि कुछ ही मिनटों के बाद उन्हें सूचना मिली था कि ऑपरेशन सफल हुआ है और दुश्मन मारा गया है. जिसके बाद ओबामा समेत बाकी सभी शीर्ष अधिकारी झूम उठे थे.
ओबामा ने गिफ्ट किया था ‘इंचटेप’
आतंकी ओसामा बिन लादेन के बारे जाने के बाद उसक शरीर को मापने और ये सुनिश्चित करने के लिए कि ओसामा ही मारा गया है, उसके शरीर को मापना जरूरी था. जिसके बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मारने वाली ज्वाइंट स्पेशल ऑपरेशंस कमांड के सील प्रभारी वाइस-एडमिरल बिल मैकरेवेन को एक मापने वाला टेप उपहार में दिया था.