खबर दस्तक
झंझारपुर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के झंझारपुर नगर परिषद प्रशासन ने शुक्रवार को थाना चौक के सामने स्थित नवनिर्मित मार्केट कांप्लेक्स में बची हुई 22 दुकानों में से 17 दुकानों की चाभी मछली विक्रेताओं के बीच वितरित की। इस मौके पर नगर परिषद सभागार में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने की।
समारोह में उपस्थित नगर परिषद पदाधिकारियों और वार्ड पार्षदों ने बताया कि यह मार्केट कांप्लेक्स लंबे समय से मछली विक्रेताओं की मांग पर तैयार किया गया है, ताकि उन्हें एक स्थायी और व्यवस्थित व्यापारिक स्थल उपलब्ध कराया जा सके।
चाभी प्राप्त करने वाले विक्रेता
इस अवसर पर चाभी प्राप्त करने वालों में मिथिलेश मुखिया, राहुल कुमार, महेंद्र मुखिया, चूल्हाई देवी, मिंटू मुखिया, पप्पू मुखिया समेत अन्य मछली विक्रेता शामिल थे। नगर परिषद प्रशासन ने सभी लाभार्थियों से साफ-सफाई बनाए रखने और नियमों के अनुसार व्यापार करने की अपील की।
शेष पाँच दुकानों का आवंटन फिलहाल स्थगित :
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि शेष पाँच दुकानों के आवंटन को लेकर मछली विक्रेताओं के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई। इस कारण इन दुकानों की चाभी वितरण प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आपसी सहमति बनने के बाद जल्द ही उनका आवंटन भी कर दिया जाएगा।
कुल 58 दुकानों में से 36 का पूर्व आवंटन
नगर परिषद अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि मार्केट कांप्लेक्स में कुल 58 दुकानें बनाई गई थीं। इनमें से 36 दुकानों का आवंटन पूर्व में ही किया जा चुका है। बची हुई दुकानों के आवंटन के लिए नगर परिषद प्रशासन समय-समय पर बैठक कर रहा है।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से कार्यक्रम रहा खास :
चाभी वितरण समारोह में कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य भी मौजूद रहे। वार्ड पार्षदों में रामसागर महतो, शिव चौपाल, वीरेंद्र नारायण भंडारी, जगदीश पासवान, गंगा प्रसाद यादव, रौशन झा शामिल रहे।
इसके अलावा बबलू शर्मा, राघवेंद्र सिंह, कुंदन कुमार, अखिल कुमार, गोड़ी शंकर ठाकुर, रामलाल राय समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
व्यवस्थित बाजार से लाभ :
स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि मार्केट कांप्लेक्स के माध्यम से उन्हें अब बेहतर ढंग से अपनी दुकानें चलाने का अवसर मिलेगा। इससे न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहर के यातायात और साफ-सफाई की स्थिति भी सुधरेगी।