खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉo भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉo राजीव रंजन की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय टीपीसी भवन में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद और राजनगर विधायक डॉo रामप्रीत पासवान रहे। सभी अतिथियों को पाग और दुपट्टा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उपस्थित लोगों के द्वारा उनके फोटो पर माल्यार्पण किया गया। विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे और देश की आजादी में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वही दूसरी तरफ लाल बहादुर शास्त्री ने भारत को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया। विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का जो संदेश दिया था हमें भी उसका अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले जीविका दीदी, शिक्षक, कर्मचारी और सामाजिक संगठन के लोगों को प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने बीडीओ राजीव रंजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए वह धन्यवाद के पात्र है। इसके बाद अनुमंडल परिसर के मुख्य द्वार पर महात्मा गांधी और भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार, डीएसपी राघव दयाल, सीओ अखिलेश चौधरी, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, मंडल अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।