MADHUBANI / JAINAGAR :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर के कमला रोड में स्थित होली सेंट्रल स्कूल के द्वारा बच्चों के मानसिक विकास के लिए एजुकेशनल टूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक उमेश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने दरभंगा के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे तारामंडल तथा चंद्रधारी संग्रहालय सहित अन्य का अवलोकन किया। परिभ्रमण के दौरान दरभंगा स्थित तारामंडल में छात्र-छात्राओं को विभिन्न खगोलीय घटनाओं की जानकारी दी गई। अंतरिक्ष के कई विषयों के बारे में सब की समझ विकसित हुई। सहज एवं सरल तरीके से विज्ञान के जटिल सिद्धांतों की व्यापक समझ विकसित करने में छात्र-छात्राओं ने पूरी तल्लीनता से भाग लिया। दरभंगा के चंद्रधारी संग्रहालय में छात्र-छात्राओं को अपनी विरासत एवं स्थानीय इतिहास को जानने एवं समझने का अवसर प्राप्त हुआ।इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर उमेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि परिभ्रमण करना केवल मौज मस्ती नही है, वहां अच्छी-अच्छी बातें सिखना है। ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहर को देखकर अपने मानसिक विकास करना है। उन्होने शैक्षणिक परिभ्रमण से होने वाले कई लाभ का जिक्र बच्चों से करते हुए किया। उन्होंने कहा बच्चों को दरभंगा में स्थित तारामंडल, चंद्रधारी संग्रहालय सहित अन्य का परिभ्रमण कराया गया। उन्होंने बताया कि तारामंडल की सैर से छात्रों को खगोलीय जानकारी हासिल होती है। इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने अंतरिक्ष, ग्रहों, तारों और ब्रह्मांड की अद्भुत दुनिया को नजदीक से समझा। भविष्य में भी इसी तरह की शैक्षणिक यात्राएं आयोजित करने की योजना बनाई है, जिससे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता रहे।
इस भ्रमण में मंजीत श्रीवास्तव,मोहम्मद इसराफिल,पूनम देवी,गुड़िया झा सहित अन्य मौजूद थें।