- 38-झंझारपुर विधानसभा से जनसुराज पार्टी के केशव चंद्र भंडारी, एसयूसीआई से डॉ. विजय कुमार व निर्दलीय कृष्ण नारायण झा ने किया नामांकन
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा के सुजीत पासवान, जनसुराज से सुरेन्द्र कुमार दास व अपनी जनता पार्टी से राकेश कुमार ने किया नामजदगी का पर्चा दाखिल
खबर दस्तक
झंझारपुर/मधुबनी :
शनिवार को आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र जिले के 38-झंझारपुर एवं 37-राजनगर विधानसभा चुनाव को लेकर तीन-तीन अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। वहीं, दोनों विधानसभा से तीन-तीन लोगों ने नाजीर रसीद कटाया है। 38-झंझारपुर विधानसभा से जनसुराज पार्टी के केशव चंद्र भंडारी, एसयूसीआई से डॉo विजय कुमार और निर्दलीय कृष्ण नारायण झा ने अपना नामांकन पर्चा आरओ सह एसडीएम कुमार गौरव के समक्ष दाखिल किया है।
वहीं, 37-राजनगर विधानसभा क्षेत्र से छठवें दिन भाजपा के सुजीत पासवान, जनसुराज से सुरेन्द्र कुमार दास और अपनी जनता पार्टी से राकेश कुमार पार्टी नें आरओ सह डीसीएलआर टोनी कुमारी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।
जबकि छठवें दिन 38-झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के देवकांत झा, आम जनता प्रगति पार्टी के नूतन देवी और निर्दलीय ओमप्रकाश पोद्दार ने नाजिर रसीद कटाया।
वहीं, 37-राजनगर विधानसभा से कांग्रेस और राजद के लिए राम इकबाल पासवान, बहुजन समाजवादी पार्टी से सियाराम सदाय और एकता दल यूनाइटेड से जीवछ राम ने नाजीर रसीद कटाया है।