खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। रोमांचकारी क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि युवाओं का जोश, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण देखकर गर्व होता है। यह मुकाबला ‘गेम चेंजर्स’ और ‘रॉयल चैलेंजर्स बिस्फी’ टीमों के बीच खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बिस्फी ने शानदार जीत दर्ज की।
विजेता टीम को हार्दिक बधाई देते हुए रनर-अप टीम को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आशिक अहमद ने कहा कि इस आयोजन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि बिस्फी क्षेत्र में खेल से जुड़े बुनियादी संसाधनों की अत्यंत कमी है। यह एक चिंताजनक स्थिति है, जिस पर शीघ्र ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, ताकि हमारे युवा अपनी प्रतिभा को और ऊँचाइयों तक पहुँचा सकें।
इस मौके पर भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।