खबर दस्तक
मधुबनी :
विश्व संगीत दिवस एवं विश्व योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जन जागरण युवा समिति द्वारा संचालित जागरण संगीत कला महाविद्यालय, बाबू साहब चौक, मधुबनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त संगीत शिक्षक डाॅ शिव नारायण मिश्रा, बिरजू कुमार मिश्रा, प्रेरणा कुमारी ने दीप प्रजनन कर किया। इस अवसर पर जागरण संगीत कला महाविद्यालय मधुबनी के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर मिश्रा ने कहा मानव के जीवन में संगीत एवं योग का विशेष महत्व है अच्छा जीवन जीने के लिए संगीत एवं योग का अभ्यास प्रतिदिन करना चाहिए। संगीत में रोजगार के कई अवसर है संगीत का साधना कर व्यक्ति राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर लेते हैं।
इस कार्यक्रम में शीतल मिश्रा, मानसी मिश्रा, दीपू कुमार, कृतिका कुमारी, शिवांश मिश्रा, ज्योति कुमारी, ममता कुमारी, ईशा कुमारी, वंदना कुमारी, कीर्ति कुमारी, नीतीश कश्यप इत्यादि कलाकारों ने अपने गीत के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
वहीं, तबला पर जितेंद्र कुमार, हारमोनियम पर बिरजू कुमार मिश्रा, पैड़ पर प्रभास झा ने संगत किया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज सुमन ने किया, वहीं, धन्यवाद ज्ञापन जागरण समिति कला महाविद्यालय के प्राचार्य मंजरी मिश्रा द्वारा किया गया।