- खिलाड़ियों को अपर समाहर्ता ने दिलाई मतदाता शपथ
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार के आदेश के आलोक में आज जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम मे आयोजित हुई। इसमें विशाल मतदाता जागरूकता रैली आदि निकल गई। आज इस कार्यक्रम में काफी संख्या में खिलाड़ी सम्मिलित हुए। सभी खेल विद्यार्थियों को अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर के द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। सभी काम छोड़कर पहले 6 नवम्बर 2025 को पहले मतदान करें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने कहा कि लोकतंत्र की तंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं का मत आवश्यक है। इस अवसर पर सत्येंद्र प्रसाद, उपनिदेशक जनसंपर्क ने कहा कि बिहार विधानसभा निर्वाचन पाँच वर्षों के बाद होती है। अगला मतदान करने का अवसर पाँच वर्ष के बाद मिलेगा। इसलिए अपने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी जिलावासी अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर 6 नवंबर 2025 को मतदान अवश्य करें आज खिलाड़ियों के माध्यम से उनके माता-पिता और परिवार को जागरूक किया गया कि सभी को मतदान करने के लिए आवश्यक कहीं। आज इस विशाल कार्यक्रम में सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था, रैली शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम प्रतिदिन जीविका, सेविका-सहायिका, शिक्षा आदि विभिन्न विभागों के द्वारा निकाल कर मतदाताओं को जगाया जा रहा है। अपना मतदान 6 नवंबर 2025 को अनिवार्य रूप से करें और दरभंगा जिला को अव्वल बनाएं।