खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
बिहार पुलिस की सतर्कता और तत्परता के चलते साइबर अपराध के विरुद्ध एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर थाना, सीतामढ़ी को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई त्वरित कारवाई में एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है, जो तकनीकी चालाकी से आम जनता को निशाना बना रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी साइबर अपराधी सिम कार्ड को पोर्ट कराने के बाद पीड़ित के बैंक खाते तक पहुंच बना लेता था। इसके बाद बिना किसी जानकारी के खाते से मोटी रकम अवैध रूप से निकाल ली जाती थी। इस हाई-टेक ठगी के शिकार कई लोग हो चुके हैं, जिनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया था।
जांच के दौरान तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और डिजिटल एविडेंस के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसके ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह एक सुनियोजित गिरोह का हिस्सा है, जो बिहार सहित अन्य राज्यों में भी साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
डीएसपी साइबर क्राइम सीतामढ़ी ने बताया कि आरोपी के पास से कई फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, और बैंकिंग दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और किन-किन लोगों को अब तक ठगी का शिकार बनाया गया है।
पुलिस की इस कारवाई से न केवल आमजन को राहत मिली है, बल्कि साइबर अपराधियों के बीच खौफ का माहौल भी बना है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने मोबाइल नंबर, ओटीपी, और बैंक डिटेल किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
बिहार पुलिस की यह सख्ती बताती है कि अपराध चाहे डिजिटल हो या भौतिक, कानून के हाथ लंबे हैं, और अपराधी चाहे जितनी चालाकी करें, कानून की पकड़ से बच नहीं सकते।