- चैंपियंस ने मंदिर दर्शन के बाद फैंस से की मुलाकात
खबर दस्तक
वाराणसी :
वाराणसी में सीज़न-1 को जीतने वाली और क्रिकेट की दुनिया की दमदार टीम काशी रूद्राज़ ने सीज़न-3 की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। टीम ने सबसे पहले पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए, उसके बाद अपने होम ग्राउंड पर मीडिया से बातचीत किया।
इस मौके पर कैप्टन करन शर्मा, शिवम मावी, उपेन्द्र यादव, शिवा सिंह और स्थानीय खिलाड़ी यशोवर्धन सिंह भी मौजूद थे। यह सभी खिलाड़ी सीज़न शुरू होने से पहले मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। टीम का इस पवित्र मंदिर में जाना दिखाता है कि वो परंपराओं को मानते हैं और एक और चुनौती भरे सीज़न की शुरुआत पूरे जोश और आस्था के साथ कर रहे हैं।
मंदिर दर्शन के बाद काशी रूद्राज़ ने एक मीडिया सेशन आयोजित किया, इसमें खिलाड़ियों को पत्रकारों और स्थानीय लोगों से जुड़ने और उनके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद देने का मौका मिला। इस दौरान खिलाड़ियों ने सीज़न-3 को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर की, साथ ही अपनी रणनीतियाँ और उम्मीदें बताई। उस बातचीत से यह साफ हुआ कि टीम पूरी तरह तैयार है। उन्हें इस सीज़न से बहुत उम्मीदें हैं। मीडिया प्रतिनिधियों ने टीम से बातचीत की, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, टीम के आपसी तालमेल और व्यक्तिगत लक्ष्यों के बारे में जाना। इस बातचीत से काशी रूद्राज़ फ्रेंचाइज़ी चर्चा का विषय बन गई है।
काशी रूद्राज़ के कैप्टन करन शर्मा ने बताया कि सीज़न-3 की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन से करना हमारे लिए वाकई मायने रखता है। हम सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि एक परिवार है। सीज़न शुरू होने से पहले इस पल को साथ में बिताना हमारे रिश्ते और हौसले को और मज़बूत करता है। हम आने वाली चुनौतियों को लेकर बहुत उत्साहित है और हम अपने फैंस को एक यादगार सीज़न देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमें अपने स्थानीय दर्शकों का समर्थन बहुत प्यारा है और आज उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।
काशी रूद्राज़ के रिप्रेजेंटेटिव गौरव बत्रा ने भी यही भावना जताई और टीम की मेहनत और जुड़ाव को खास बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर मेहनत नहीं कर रहे, बल्कि वाराणसी की आत्मा से भी जुड़ रहे हैं। यह मीडिया इंटरैक्शन हमारे लिए बहुत जरूरी था, ताकि हम सीज़न-3 के लिए अपनी सोच सभी के साथ बाँट सकें और अपने सपोर्टर्स व मीडिया का उनके लगातार सपोर्ट के लिए धन्यवाद कर सकें। हमें अपनी टीम की क्षमता पर पूरा भरोसा है और हमें यकीन है कि हम ऐसा परफॉर्म करेंगे, जिससे वाराणसी को गर्व होगा।
सीज़न-1 की जीत से मिली सफलता को हम बरकरार रखेंगे।
सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी लिव पर और सोनी टेन 3 पर किया जाएगा।