खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर परिवहन कोषांग की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान दलों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए परिवहन व्यवस्था से संबंधित सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन कोषांग से अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की।
निर्वाचन कार्य में परिवहन व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है। मतदान दलों व सामग्री की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए समय पर सभी वाहन का आकलन एवं उपलब्धता की प्रक्रिया ससमय पूरी की जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि परिवहन कोषांग अन्य कोषांगों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान दलों की रवानगी और वापसी की लॉजिस्टिक योजना को सटीक एवं समयबद्ध बनाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन आचार संहिता के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही सभी कार्य किए जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।