खबर दस्तक
मधुबनी/राजनगर :
मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड स्थित राज कैम्पस के ऐतिहासिक धरोहर के मनमोहक लोकेशन पर मैथिली गीतों के एलबम की शूटिंग की गई। रोमांटिक और दर्द भरे गीतों की शूटिंग दरभंगा के शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल बैनर तले की गई। राज कैंपस स्थित माँ काली माता मंदिर प्रांगण, हाथी द्वार, तालाब, गिरिजा मंदिर व चाय की दुकानों पर मैथिली गीत का शुटिंग किया गया। शुटिंग से पूर्व, शिम्मर फ़िल्म के संस्थापक-फ़िल्म निर्देशक सुमित सुमन ने मॉं काली कि पुजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त किया।“देख लेलौं अहॉंक प्यार”गीत के बोल पर अभिनेता सोमनाथ कुमार और अभिनेत्री चाँदनी को थिरकते देख दर्शक उत्साहित नज़र आए।
सुमित सुमन ने बताया अभिषेक झा द्वारा लिखित इस गीत को अमित सिंह ने निर्देशित किया। इस गीत को गीत के लेखक अभिषेक झा ने ही अपने मधुर स्वर से प्रस्तुत किया हैँ। इस वीडियो में सोमनाथ, चाँदनी के साथ मनी भुषण और स्वीटी भी नजर आएँगे। कैमरा पर सुमित और सुरेश अपना कला दिखाते दिखें। इस वीडियो के निर्देशक अमित सिंह ने गीत के बारे में बताते हुए कहा कि ‘आज के दौर में युवाओं का जो भटकाव है, इस गीत के माध्यम से उसे एक दिशा दिखाने का हमने प्रयास किया है। ये गीत बहुत जल्द ही शिम्मर फ़िल्म्स इंटरनेशनल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर आम दर्शकों के सामने लाया जाएगा। शुटिंग देखने के लिए दर्शकों की काफ़ी भीड़ जमा हो गई थी। वहीं, गेस्ट एपियरनस में समाजसेवी सह स्थानीय पत्रकार सुजीत कुमार गुप्ता, समाजसेवी सह स्थानीय पत्रकार शंकर यादव, निर्देशक निशांत नवीन, सुरेन्द्र साह शिक्षक, समाजसेवी नेता ललन झा, तपेश्वर सहनी, आलोक झा ने सुमित सुमन के आने वाले इस एलबम के लिए शुभकामनायें दी।