- महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
- जनता से एक और मौके की अपील
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के 36-मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कोटे से राजद उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान उनके हजारों समर्थक भी उपस्थित थे।
निवार्तमान स्थानीय विधायक सह पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने नामांकन उपरांत अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में ‘डबल इंजन’ की सरकार ने गरीबों को ठगा है। श्री महासेठ ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।
पूर्व उद्योग मंत्री ने महागठबंधन सरकार के 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में जितना विकास हुआ, उतना एनडीए के शासनकाल में वर्षों में भी नहीं हुआ।
विकास कार्यों को गिनाया, जनता से एक और मौके की मांग :
निवार्तमान विधायक ने शिक्षा, रोजगार, कृषि, व्यापार और स्वास्थ्य को इस चुनाव के प्रमुख मुद्दे बताया।
उन्होंने यह भी दावा किया कि 36-मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने अपने विगत दो कार्यकाल में विकास के कई बड़े कार्य पूरा कर दिखाया है, और जो बच रहें हैं उनके लिए एक मौका और माँगा है।
श्री महासेठ ने जनता से अपील की कि वे उन्हें एक और मौका दें, ताकि सड़क, रोजगार सृजन और अन्य विकास के कई सारे लंबित कार्यों को पूरा किया जा सके।
नामांकन के लिए घर से निकलते ही सबसे पहले गिलेशन वाली मैया के पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद आशीर्वाद लिया, और इसके बाद शहीद अकलू के प्रतिमा पर फुलमाला अर्पित कर निवार्तमान विधायक श्री महासेठ का काफिला नामांकन को पहुंचा। यहां उन्होंने हजारों समर्थकों के साथ पैदल चल कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।