खबर दस्तक
वाराणसी :
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ प्राचीन कबीर प्राकट्य स्थली में मत्था टेका और महंत जी को रक्षा सूत्र बांधा। आलोक को यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा। यह कबीर साहब का प्राचीन स्थल है और कबीर साहब के अनुरूप इस स्थल का विकसित हो रहा यह एक अद्भुत कार्य हो कार्य है।
महंत गोविंद दास शास्त्री ने आलोक एवं पूरे टीम को अंग वस्त्र एवं कबीर साहित्य देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस स्थल के ऐतिहासिकता एवं प्राचीनता के विषय में बारीकी से जानकारी लिया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए अनेक धार्मिक विषयों पर पर भी चर्चा किए।