- नामांकन के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
- विशिष्ट अतिथि के रूप में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत रहे मौजूद
- सभा को किया संबोधित
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के अंधराठाढी प्रखंड स्थित संस्कृत महाविद्यालय महरैल परिसर में शनिवार को 37-राजनगर विधानसभा क्षेत्र(सुरक्षित) से एनडीए कोटे से भाजपा उम्मीदवार सुजीत कुमार पासवान के नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा हररी मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी झा ने की, जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार कुंदन ने शानदार ढंग से किया।
इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉo प्रमोद सावंत विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। वे दोपहर 2:40बजे हेलीकॉप्टर से महाविद्यालय परिसर स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरे, जहां स्थानीय लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने मखान की माला (पारंपरिक सम्मान सामग्री) भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर अपार जनसमूह को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री डॉo सावंत ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के चार स्तंभ युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान शक्ति और गरीब कल्याण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पना “सबका साथ-सबका विकास” और सबके विश्वास को साकार करने के लिए राजनगर के गरीब का बेटा, युवा चेहरा सुजीत पासवान को भारी मतों से विजयी बनाएं।
सभा को केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने भी संबोधित किया और कहा कि “बीते वर्षों में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क और बिजली सहित अनेक क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।
वहीं, हरियाणा के उद्योग मंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री की विकास योजनाओं के तहत अगले पांच वर्षों में औद्योगिक क्रांति लाई जाएगी, जिससे बिहार से पलायन की समस्या समाप्त हो सके।
इस सभा में अरविंद चौधरी, अमरनाथ राय, हरिमोहन चौधरी, संजय झा, गीतानाथ झा, शैलेन्द्र मिश्र, उमेश मिश्र समेत एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने हाथ जोड़कर जनता से अपार समर्थन की अपील करते हुए कहा कि “जनता का आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है।