खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के जयनगर नगर के कमला रोड में श्री इन्द्र पूजा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से इन्द्र पूजन महोत्सव सह मेला का आयोजन किया जा रहा है। पूजन महोत्सव का शुभारंभ आज गुरुवार को किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
इस बाबत समिति के संरक्षक एवं पूर्व उप मुख्य पार्षद अशोक पासवान ने बताया कि लगभग नौ दशकों से यह परंपरा चली आ रही है और उनके नेतृत्व में बीते 38 वर्षों से इस पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसमें भगवान श्री इन्द्र समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को स्थापित कर दरबार सजाया गया है। मेला का औपचारिक आयोजन 4 सितंबर से प्रारंभ होगा। उद्घाटन समारोह कल बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगा। मेला और पूजनोत्सव के सफल संचालन के लिए श्री इन्द्र पूजा समिति (कमला रोड) की नई कमिटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष-विमलेश पासवान, सचिव-वकील पासवान, उपाध्यक्ष-सुमन कुमार, रवि, शक्तिं वहीं, सदस्य के रुप में विकास, अनुराग, धर्मवीर, गिरधारी, आकाश, गोलू, नैतिक, राहुल, कृष्णा, दीपू, पंकज, आकाश, इंद्रजीत शामिल हैं।
पूरे कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और जनसहभागिता के माध्यम से माहौल भक्तिमय रहेगा। आयोजन समिति ने स्थानीय लोगों से बढ़-चढ़कर सहभागिता की अपील की है।