- 1500 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में रजनी और बालिका वर्ग में निहारिका आयी प्रथम
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी 14 अक्टूबर से प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
खबर दस्तक
कैमूर :
8 अक्टूबर से शुरू हुए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान विभिन्न खेलों में आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई खेल आयोजित किये गये, जिसमें 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के अंडर 19 बालक वर्ग में रजनी कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि बालिका वर्ग में निहारिका कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया। जबकि अंडर 14 बालक वर्ग में साहिल कुमार ने प्रथम, चंदन कुमार ने द्वितीय और आकाश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में खुशी कुमारी ने प्रथम, अंजली कुमारी ने द्वितीय और सरिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उधर अंडर-17 बालक वर्ग में गोलू कुमार ने प्रथम, शहंशाह ने दूसरा और आदित्य शुभम कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में मांडवी कुमारी ने प्रथम, सरिता कुमारी ने द्वितीय और कहकशां परवीन ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 बालक वर्ग दौड़ में नीतीश यादव ने प्रथम, दीपक कुमार ने द्वितीय और विश्व कुमार ने तृतीय स्थान तो बालिका वर्ग में साजिया खातून ने प्रथम, पूजा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.वही अंदर-19 बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में रजनी कुमार ने प्रथम, रामविलास ने द्वितीय और कौशलेश तृतीय स्थान पर रहें। वहीं बालिका वर्ग में निहारिका कुमारी ने प्रथम, रूपा कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर-19 बालक वर्ग 5000 मीटर दौड़ में रामविलास पासवान ने प्रथम, रजनीकांत ने द्वितीय और विश्व कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, अंडर-19, 5000 रेस बालिका वर्ग में की कुमारी ने प्रथम, निहारिका कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जगजीवन स्टेडियम में आयोजित खो-खो खेल के अंडर-14 बालिका वर्ग में एस आईटी भभुआ विजेता रही, तो उपविजेता डीसी भभुआ, अंडर-14 बालक वर्ग में विजेता उच्च विद्यालय बैजनाथ रामगढ़, जबकि उपजेता भगवानपुर रहा।
खेल समापन के बाद सभी विजेता, उप विजेता टीम को मेंडल, ट्राफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व प्रतियोगिता के अंतिम दिन शारिरिक उपाधीक्षक ओमप्रकाश कुमार ने खिलाड़ियों और तकनीकी पदाधिकारियों से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया।खबर लिखे जाने तक फुटबॉल सहित कई खेल जारी थे।
इस दौरान शारीरिक शिक्षक शम्स तबरेज, मनीष कुमार, खेल टेक्निकल पदाधिकारी दिलीप कुमार पटेल, उमेश प्रसाद, कमलेश कुमार, रेनू पटेल, योगेंद्र कुमार, कृष्णावती जायसवाल, कुलदीप सिंह, अशरफ अली, इम्तियाज अली,रविंद्र पासवान, कौशल कुमार, रिंकू अंसारी, पुलिस प्रशासन, मेडिकल टीम आदि मौजूद रहे।
शारिरिक उपाधीक्षक खेल ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर गोल्ड मेडल और दलीय खेलों में चयनित विभिन्न आयु वर्ग के बालक और बालिका 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होनेवाले प्रमंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।