खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को सलीम अख्तर अपर समाहर्ता आपदा, जनता दरबार में परिवादी की समस्याओं को सुनवाई और समाधान के लिए उपस्थित हुए। उन्होंने सभी आवेदकों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता एवं धैर्यपूर्वक सुना तथा मौके पर ही कई मामलों का त्वरित निवारण किया। आज के जनता दरबार में कुल सोलह परिवादी उपस्थित हुए, तथा जिन मामलों का तत्काल समाधान संभव नहीं था, उन्हें शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। अपर समाहर्ता ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह सजग और संवेदनशील है तथा उनका त्वरित व पारदर्शी समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वे प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित करें और समाधान की प्रगति की सूचना नियमित रूप से जन शिकायत कार्यालय कार्यालय को उपलब्ध कराएं।