MADHUBANI / MADHWAPUR NEWS :
मधुबनी/मधवापुर : मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित साहरघाट के राम जानकी चौक से आगे साहरघाट उमगांव मुख्य सड़क एनएच-227 किनारे साहरघाट बाजार का पहला हैंगर्स प्वाइंट रेस्टोरेंट एंड कैफे की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन मधुबनी सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज चौधरी, टीवीएस एजेंसी साहरघाट के मालिक बलराम राउत, चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष बजरंग लाल भगत, अजय भगत, उप प्रमुख दीपक सिंह, बिक्की दुबे, मुखिया अनिरुद्ध राय, राजेश कुमार साह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ठाकुर और ललन यादव समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के दौरान रेस्टोरेंट के संस्थापक अनिल कुमार पूर्वे ने अतिथियों को पाग टोपटा से सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि ये रेस्टोरेंट साहरघाट का पहला शुद्ध शाकाहारी भोजन को लेकर प्रसिद्ध रहेगा। आज हमारे सरकार में सड़के अच्छी है, जिसका परिणाम है, लोग रोजगार सृजन कर आत्मनिर्भर बन रहे है। उन्होंने संचालक को शुभकामनाएं देते हुए ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की आशा की है।
वही रेस्टोरेंट के संचालक चंदन कुमार पूर्वे ने बताया कि पूरे साहरघाट में इस तरह का रेस्टोरेंट नहीं था, लेकिन अब बड़े शहरों जैसी सुविधाएं और स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त लोग यहां से ही उठा पाएंगे। खासकर पिज्जा, बर्गर, साउथ इंडियन, इंडियन और चाइनीज लजीज व्यंजन उपलब्ध है। रेस्टोरेंट की सबसे बड़ी खासियत तीन किलोमीटर दूरी तक नि:शुल्क भोजन डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर अन्य कई स्थानीय लोग मौजूद थे।