खबर दस्तक
दरभंगा :
अखिल भारतीय मिथिला संघ, दरभंगा के तत्वावधान में गिरिन्द्र मोहन पथ स्थित होटल सितायन के सभागार में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र की 88वीं जयंती संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा उर्फ संतोष झा की अध्यक्षता में मनाई गई।
इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की डॉ. जगन्नाथ मिश्र बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में बिहार के लिए विकास के कई कार्य किया। उन्होंने शिक्षा जगत के लिए आने को द्वारा शिक्षकों के लिए खोला गया। उनके द्वारा किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। एक बार में 200 कॉलेज को सरकार द्वारा अधिकृत किया गया और बिहार राज्य के सभी चौकीदार को सरकारी नौकरी दी गई।
उन्होंने मैथिली भाषा को बीपीएससी में शामिल किया था।
इस मौके पर प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रौशन कुमार झा, नारायण जी झा, दीपक झा,भोलू यादव,अजीत चौधरी उर्फ बिट्टू, गोविंद कुमार, राकेश कुमार सिंह, समर झा, पंकज कुमार ठाकुर, गोविंद चौधरी, संदीप कुमार, हुसैन मंसूरी आदि उपस्थित थे।