पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की री रिलीज फिल्म सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं मावरा ने तीन और इंडियन फिल्में साइन की थीं जो रिलीज नहीं हो पाईं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे ने 2016 की फिल्म सनम तेरी कसम में लीड रो प्ले किया था. मावरा ने फिल्म में सरू का किरदार निभाया था. हालांकि ये फिल्म पहले फ्लार रही थी लेकिन हाल ही में इसे वैलेंटाइन वीक में दोबारा रिलीज किया गया और इसने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म को री रिलीज होने के बाद काफी सफलतका मिली है वहीं मावरा होकेन भी सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनम तेरी कसम के बाद मावरा ने तीन भारतीय फिल्में और साइन कीं,जो रिलीज नहीं हो पाईं.
1/7

दरअसल कनेक्ट सिने के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, मावरा होकेन से पूछा गया था कि क्या सनम तेरी कसम के बाद उन्होंने तीन भारतीय फिल्में साइन की थीं?
2/7

इसे लेकर मावरा ने स्वीकार किया कि उन्होंने फिल्मों पर काम करना शुरू कर दिया था लेकिन कई वजहों के चलते उन्हें इन प्रोजेक्ट्स से दूर होना पड़ा था.
3/7

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में चर्चा पसंद नहीं है क्योंकि एक बार जब वह किसी फिल्म या नाटक का हिस्सा नहीं बन पाती हैं तो प्रोजेक्ट का अधिकार उन लोगों का होता है जो इसमें शामिल हैं.
4/7

उन्होंने इस मामले पर और ज्यादा डिलेट से बताने से साफ इनकार कर दिया.
5/7

इन सबके बीच एक इंटरव्यू में मावरा होकेन ने सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा बनने की संभावना पर अपने व्यूज शेयर किए. उन्होंने अपनी भूमिका को दोबारा निभाने की एक्साइटमेंट जाहिर की लेकिन मेंशन किया कि अगर कोई और इसे लेता है तो भी वह उतनी ही खुश होंगी.
6/7

होकेन ने स्पेशली निर्माता दीपक मुकुट की तारीफ करते हुए कहा कि वही इस सफलता के असली हकदार हैं. अपनी शुभकामनाएं देते हुए, उन्होंने आशा जाहिर की कि सीक्वल ओरिजन से ज्यादा सक्सेसफुल रहेगा, भले ही वह इसमें शामिल हों या ना हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि वे सेकेंड इंस्टॉलमेंट के लिए वापस आना पसंद करेगी, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि कि अगर चीजें उनके फेवर में नहीं हुईं तो भी उन्हें कोई निराशा नहीं होगी.
7/7

पर्सनल फ्रंट की बात करें तो मावरा होकेन हाल ही में अमीर गिलानी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं.