- 800 मीटर अंडर 17 दौड़ में लक्ष्मीपति साहू और नंन्दनी कुमारी रहीं प्रथम
खबर दस्तक
कैमूर :
जिला स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन जगजीवन स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 800 मीटर दौड़ के अंडर-17 बालक वर्ग में लक्ष्मीपति साहू और बालिका वर्ग में नंन्दनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 200 मीटर दौड़ के अंडर-14 बालक वर्ग में ओम जी कश्यप ने प्रथम, आनंद मोहन गुप्ता द्वितीय और सार्थक राज ने तृतीय स्थान हासिल किया।
वहीं, अंडर-17 बालक में उमेश कुमार प्रथम, मोहम्मद जावेद अली द्वितीय और शहंशाह तृतीया रहें। अंडर-19 बालक वर्ग में निषाद कुमार सत्यम कुमार निषाद कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, अंडर-17 बालिका वर्ग में काजल कुमारी प्रथम, सरिता कुमारी द्वितीय और साक्षी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, अंडर-19 बालिका वर्ग में अनिशा कुमारी प्रथम, प्रेम शीला कुमारी द्वितीय और साजिया खातून तृतीया स्थान पर रहीं। वहीं, 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग अंडर-17 में लक्ष्मीपति साहू प्रथम सुचित कुमार द्वितीय और विशाल यादव तृतीय स्थान पर रहें। जबकि 800 मीटर अंडर-17 बालिका वर्ग में नंदनी कुमारी ने प्रथम, शिवानी कुमारी ने द्वितीय और खुशी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही अटल बिहारी की उच्च विद्यालय में हो रहे वॉलीबॉल खेल खुद प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग में विजेता मध्य विद्यालय बढ़ौना, उपविजेता इफ़ा पब्लिक स्कूल रामगढ़ और अंडर-14 बालक वर्ग में ब्राइट पब्लिक स्कूल विजेता जबकि उप विजेता डीएवी जद्दूपुर रहा।
इस मौके पर जिला फुटबॉल के वरीय खिलाड़ी सह संयोजक राम प्रसाद सिंह, एथलेटिक्स के संयोजक कबीर अली, कबड्डी संयोजक पप्पू कुमार, कमलेश कुमार, अशरफ अली, शौकत अली, खेल टेक्निकल पदाधिकारी दिलीप कुमार पटेल, उमेश प्रसाद, डॉ तुलसी प्रसाद सिंह, कमलेश कुमार, रेनू पटेल, योगेंद्र कुमार, कृष्णावती जायसवाल, कुलदीप सिंह, अशरफ अली, इम्तियाज अली, रविंद्र पासवान, कौशल कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहें।