खबर दस्तक
मधुबनी :
स्वीप कोषांग, मधुबनी के निर्देशन में लदनियां प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं।
अभियान के तहत सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली, रंगोली के माध्यम से आकर्षक संदेश दिए, मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किए तथा मतदाता शपथ दिलाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 में अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करना तथा सभी को स्वच्छ, निर्भीक और शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है।
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने लोगों से अपील की कि वे मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि लोकतंत्र को सशक्त बनाया जा सके।