- एनडीए गठबंधन के नेताओं ने किया जन सभा
- गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, स्थानीय सांसद डॉo अशोक यादव, बिहार एमएलसी घनश्याम ठाकुर, निवार्तमान विधायक अरुण शंकर समेत कई रहे मौजूद
खबर दस्तक
मधुबनी :
36-मधुबनी विधानसभा से शनिवार को एनडीए कोटे से रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने अपना नामांकन किया।
नामांकन के बाद एनडीए गठबंधन के नेताओं ने मधुबनी विधानसा के प्रत्याशी माधव आनंद के समर्थन में आम सभा किया।
इस आम सभा में गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांसद डॉo अशोक यादव, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, मेयर अरुण राय, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा सहित कई नेताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री सावंत ने कहा कि मधुबनी विधान सभा से एनडीए प्रत्याशी माधव आनंद को जीताकर बिहार में फिर से एनडीए का सरकार बनाना है। इस अवसर पर सांसद डॉo अशोक यादव ने कहा कि मधुबनी के चहुमुखी विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी माधव आनंद भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। पिछले दस साल में मधुबनी के जनता को सिर्फ ठकने का काम किया गया, जिसका जवाब इस बार जनता निश्चित रूप से देगा।