Viral Girl Monalisa: महाकुंभ ने कई लोगों को फेमस कर दिया है. उनमें से एक रुद्राक्ष की माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा भी हैं. मोनालिसा अब स्टार बन चुकी हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरत आंखों से लोगों का दिल जीत लिया है. मोनालिसा को इतना पसंद किया गया है कि उन्हें फिल्मों में काम करने के ऑफर भी आने लगे थे. अब मोनालिसा को बॉलीवुड में भी डेब्यू का मौका मिल गया है.
मोनालिसा इंडिया ही नहीं नेपाल में भी फेमस हो गई हैं और अब उन्होंने नेपाल जाने की तैयारी कर ली है. मोनालिसा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने नेपाल जाने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि 26 फरवरी को वो नेपाल जा रही हैं. नेपाल में मोनालिसा के फैंस खुश हो गए हैं.
डायरेक्टर के साथ जाएंगे नेपाल
मोनालिसा बॉलीवुड में सनोज मिश्रा की फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. मोनालिसा अपने डेब्यू से काफी खुश हैं. उनका लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है. सनोज ने ही वीडियो शेयर करके बताया है कि वो और मोनालिसा दोनों 26 फरवरी को शिवरात्रि के मौके पर नेपाल आ रहे हैं. नेपाल में एक बड़ा इवेंट है जिसमें दोनों को इनवाइट किया गया है.
View this post on Instagram
फैंस हुए खुश
सनोज के इस पोस्ट से मोनालिसा के फैंस बहुत खुश हो गए हैं. वो वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और सनोज से उन्हें भी फिल्मों में मौका देने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
मोनालिसा हाल ही में एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचीं थीं. जहां पर उनका बदला हुआ लुक देखकर हर कोई चौंक गया था. बता दें मोनालिसा के वीडियो महाकुंभ से वायरल हुए थे. वो वहां रुद्राक्ष की माला बेच रही थीं. साथ ही वो रील्स भी बनाती थीं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई थीं.