:
MADHUBANI / HARLAKHI NEWS :
मधुबनी / हरलाखी :
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-227 स्थित पिपरौन पेट्रोल पंप में घुसकर दो अपराधियों ने एक दवा दुकानदार पर गोली चला दी। हालांकि वह पेट्रोल पंप के काउंटर वाली रूम में भाग गया, जिससे गोली सीसे वाली दरवाजे में लगी। घटना शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने दवा व्यवसायी मनोज कुमार से पैसा लूटने के उद्देश्य से पीछा किया। फिर उसे शंका हो गया। फिर बाइक को तेजी से भगाते हुए वह पेट्रोल पंप में घुस गया और बाइक को खड़ी कर काउंटर वाली रूम में घुसकर छुप गया। उसका पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार दोनों अपराधियों ने फायरिंग की। फायरिंग होते ही पेट्रोल पंप के कर्मी भाग गये, जिससे सभी बाल-बाल बच गए।
इस दौरान अफरा तफरी मच गया। एक अपराधी बाइक पर ही बैठा था और दूसरे अपराधी बाइक से उतर कर गोली चलायी। गोली नही लगने पर वापस आया और व्यवसाय के बाइक की डिक्की की तलाशी ली। फिर व्यवसाई का बाइक लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने कुछ ही घन्टे बाद सोंठगांव मधुबनी टोल के समीप से व्यवसाय का बाइक बरामद कर लिया।
दवा व्यवसाय मनोज कुमार बासोपट्टी के निवासी है, और वर्तमान में महादेवपट्टी गांव में दवा का कारोबार करता है।
- पूर्व में भी हो चुके हैं हमले :
मनोज कुमार पर यह कोई पहली बार हमला नहीं है। वर्ष 2019 में उनकी दवा दुकान पर भी हमला हुआ था और बाद में बासोपट्टी रोड पर लूट की वारदात भी हुई थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनूप कुमार व अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंची, जहां से एक खोखा बरामद हुआ। फिर पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी को खंगाला।
- सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना :
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गोलीबारी की पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस तकनीकी सहायता से जांच को आगे बढ़ा रही है और संभावित रूटों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।