मधुबनी/खजौली
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के स्थानीय खजौली बाजार स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर राजद नेता व पूर्व जिला पार्षद बीरेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के व्यक्तित्व व विचारों का अनुसरण करने तथा उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रामसागर पासवान, राजेन्द्र प्रसाद यादव, मिथिलेश कुमार यादव, सुभाष चंन्द्र सिंह, सत्यनारायण यादव, इन्द्र देव गोईत, भरत साफी, मोहन साहु सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।