खबर दस्तक
मधुबनी :
सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाटकों, गीत-संगीत और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए शहर में ओपन थिएटर की कमी दूर की जाएगी। शहर में ओपन थिएटर निर्माण कराई जाएगी। इसके लिए समुचित पहल शुरू कर दी गई है। उक्त बातें पूर्व मंत्री सह नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने विश्व संगीत दिवस पर शहर के चकदह स्थित शिवलाल संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय परिसर मेें लोकरंग सांस्कृतिक संस्था की ओर से संगोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
संस्था के अध्यक्ष जटाधर पासवान के संचालन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कला-संस्कृति की धरती मधुबनी में थिएटर कलाकारों की कमी नहीं है। जिले के दर्जनों कलाकार छोटे पर्दे से लेकर मैथिली, हिंदी फिल्मों में नाम कर रहे हैं। ओपन थिएटर एक ऐसा माध्यम है, जो लोगों को एक साथ लाता है और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने का एक मंच प्रदान करता है।
ओपन थिएटर की स्थापना से जिले में कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। ओपन थिएटर एक खुला स्थान प्रदान करना है। इसका लाभ यह है कि यह एक प्राकृतिक और आकर्षक वातावरण में दर्शकों को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है, जो इनडोर थिएटरों में मिलना मुश्किल है। यह कलाकारों को अपनी कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने और दर्शकों के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम में हारमोनियम, ढोलक, नाल, करताल और तालियों की खाप के बीच मैथिली गीतों की प्रस्तुति श्रोता झूम रहे थे। कलाकारों के बीच नगर विधायक खुद को रोक नहीं पाए और संगीत कलाकारों की टोली में शामिल होकर प्रस्तुति में अपना सहयोग देने लगे। कलाकारों और श्रोताओं के लिए यह पल और भी मनमोहन बन गया, जब नगर विधायक ने हारमोनियम पर भी अपनी उंगलियों चलाने लगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती में दिनेश कुमार पासवान, आनंद चौपाल, पंकज कुमार चौपाल, गोविंद कुमार राम, राहुल कुमार पासवान, चंदन कुमार, मनीष कुमार पासवान, संत कुमार, गणेश कुमार राम, पूजा कुमारी, मेघा कुमारी, ममता पासवान, निशांत पराशर, गौरी कुमारी, जितेंद्र कुमार, सुमन कुमारी, अमृता कंचन सहित अन्य कलाकार शामिल थे। कार्यक्रम में राजद नेता पवन यादव, अमित कुमार, सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य ने हिस्सा लिया।