खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के उसराही गांव में छ: दिवसीय युसीसी क्रिकेट का आयोजन किया गया। फाइनल मैच औसी एवं गढ़िया के बीच खेला गया। औसी पहले टॉस जीतकर 16 ओवर में 133 रन बनाए। वही गढ़िया ने दूसरी पारी खेलते हुए 16 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से औसी ने मैच जीत कर कप पर कब्जा कर लिया। वही, मैन ऑफ द मैच जीशान गढ़िया के क्रिकेटर को मिला। वही, मैन ऑफ़ द सीरीज औसी के मो कलीम दिया गया। मुख्य अतिथि क्रिप्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह कांग्रेस नेता इम्तियाज अहमद नूरानी ने दोनों टीमों को कप लेकर पुरस्कृत किया। उन्होंने मौके पर कहा कि रनर और विनर में थोड़ा ही फर्क होता है। दोनों की मेहनत रही कि फाइनल मैच में पहुंचे। हौसला बुलंद रखना चाहिए। कहा कि बिस्फी में एक भी स्टेडियम नहीं होने के कारण यहां के बच्चों को खेत-खलियानों में खेलना पड़ता है।
इस मौके पर मो. कमालुद्दीन, मो. कामिल हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि मो. शाहिद हुसैन, फारूक निजामी, सेराज सालेहीन, वहीं उच्च क्रिकेट क्लब के कमेटी के सदस्य मो. जेयाउददीन, मो. नेयाज अहमद, मो. अकबर, मो. रेहान, मो. आकीफ, जिशान आदिल, मो. नौशाद, मो. मक्की, मो. कोनेन, मो. सरवर, मो. लक्की, नेयाज उमेर, मो. सलमान, मो. अदनान, मो. आमीर, मो. शबबन सहित सभी सदस्य मौजूद थे।