खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के निःशुल्क ऑपरेशन हेतु एक विशेष मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जीवन जागृति सोसाइटी, शिशु अकादमी भागलपुर एवं नारायणा हेल्थ (नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज, कोलकाता) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोसाइटी बीते वर्षों से नारायणा हेल्थ के सहयोग से जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन करवा रही है और अब तक सैकड़ों बच्चों को नया जीवन मिल चुका है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों के परिवार इस सेवा का लाभ ले सकें।
इसी उद्देश्य से इस मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में नारायणा हॉस्पिटल कोलकाता रवींद्र नाथ टैगोर के वरिष्ठ शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिताभ चट्टोपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की निःशुल्क जांच की जाएगी। जांच के उपरांत जिन बच्चों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उनका इलाज पूरी तरह निशुल्क कोलकाता के अस्पताल में किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि बिहार सरकार बच्चों के मुफ्त इलाज हेतु मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत ऐसे बच्चों के इलाज के लिए फंड देती है। जिससे देश के किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पताल में ऑपरेशन करा सकते हैं, लेकिन इस कर्म में प्रक्रिया पूरा करना किसी गांव घर के साधारण व्यक्ति के बस में नहीं होता है। जीवन जागृति सोसायटी इसमें मदद करती है और शिशु हृदय रोग से पूरी तरह जांच के उपरांत जिस बच्चे का ऑपरेशन जरूरी हो उसके हृदय का ऑपरेशन कराया जाता है।
तेजी से सांस चलना या सांस फूलना शरीर, होंठ या नाखून का नीला पड़ जाना यदि आपके बच्चे में ये लक्षण दिख रहे हैं, तो यह जन्मजात हृदयरोग का संकेत हो सकता है। आप इस कैंप में जरूर आएं कैंप में शामिल होने के लिए पहले से फोन से रजिस्ट्रेशन करा कर अपना जगह सुनिश्चित कर लें अनिवार्य है।रजिस्ट्रेशन के अभिभावक का आधार कार्ड(फोटो कॉपी)साथ लाना होगा साथ में जन्म प्रमाण पत्र (फोटो कॉपी)हो तो लाएं।लेकिन परामर्श के लिए आवश्यक नहीं है। कॉन्फ्रेंस में आई0ए0पी के कोषाध्यक्ष डॉ आर के मिश्रा, जीवन जागृति सोसायटी के सचिव सोमेश यादव एवं रवींद्रनाथ टैगोर हॉस्पिटल के हरिओम दास शामिल हुए।