खबर दस्तक
दरभंगा :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के विभिन्न आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन योजना के तहत दरभंगा जिला अंतर्गत बेनीपुर शिवराम (प्रखंड स्तरीय) मत्स्य बाजार निर्माण हेतु 20.60 लाख रुपए का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार राज्य योजना (सिडबी) अंतर्गत दरभंगा जिला में दो लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के डेयरी संयंत्र परियोजना राशि 7132 लाख रुपए का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर दरभंगा एनआईसी से जिलाधिकारी कौशल कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी अनुपम कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी आदि संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।