Patna Firing: पटना में दिन दहाड़े अपराधियों ने फायरिंग की है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में कई राउंड फायरिंग के बाद अपराधी एक घर में घुस गए.
Firing In Patna: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर मंगलवार को अचानक फायरिंग होने लगी. फायरिंग के बाद जब पुलिस पहुंची तो अपराधी एक घर में घुस गए. पुलिस ने पूरे घर और इलाके को घेर लिया है और अपराधी को आत्मसमर्पण के लिए कह रही है. मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची है. बड़े अधिकारी भी रवाना हो गए हैं.
छावनी में तब्दील हुआ इलाका
घटना के बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भेजा गया है. मौके पर कई थाने की पुलिस तैनात है. बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. एसटीएफ भी तैनात है. पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पहुंचे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है. अपराधी कितने की संख्या में हैं ये अभी पता नहीं है. पूरी कार्रवाई के बाद जानकारी साझा की जाएगी.