खबर दस्तक
भागलपुर :
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कारवाई लगातार जारी है। मधेपुरा जिले के मिठाई थाना प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी थाना प्रभारी को भागलपुर निगरानी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। निगरानी विभाग की इस कारवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और विभागीय स्तर पर आगे की जांच की जा रही है।