- जिला महासचिव के पद पर मुरलीघर ठाकुर और जिला सचिव पद पर आशिष कुमार ठाकुर को किया मनोनीत
खबर दस्तक
मधुबनी
मधुबनी जिला जद यू के जिला शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने जिला कमिटी को मजबूत करने के लिए जिला महासचिव के पद पर मुरलीघर ठाकुर और जिला सचिव पद पर आशिष कुमार ठाकुर को मनोनीत किया हैै, साथ ही आशा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासात्मक विचारधारा एवं उनके बिहार के विकास के लिए किये गए कार्यो के साथ-साथ समाज सुघार के कार्यो को जन-जन पहुँचाने का कार्य करेगें, साथ संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
इनके मनोनयन पर जिला जद यू कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित किया है।