खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठाढ़ी :
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के महरैल गांव स्थित बिषहारा स्थान के निकट रमेश पोद्दार के घर से पुरानी पोखर होते हुए आरईओ सड़क तक जाने जाने वाली सड़क कच्ची है। इस सड़क पर आज तक एक भी ईंट का टुकड़ा नहीं दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। बरसात होते ही पैदल चुलना दूभर हो जाता है। सड़क का निर्माण नहीं होने से सड़क सिकुड़ती जा रही है। लोगों को दुसरे रास्ते का उपयोग करने पर विवश है। बरसात में पुरानी तालाब तक पहुंचने में समस्या होती है। ग्रामीणों ने इस सड़क का निर्माण कार्य कराने की मांग की है, ताकि लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।