खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर में आर्यकुमार पुस्तकालय में आदर्श मिथिला पार्टी के उम्मीदवार प्रत्याशी रत्नेश्वर झा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मिथिला के विकास लिए एक रूप रेखा तैयार कर विकास का संकल्प लिया है। उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित कर स्थानीय संवाददाताओं को बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में आदर्श मिथिला पार्टी के उम्मीदवार प्रत्याशी रत्नेश्वर झा ने मिथिला की धरती मधुबनी जिले के विधानसभा चुनाव को लेकर कई घोषणा की है।
उन्होंने जयनगर, बासोपट्टी, खजौली सहित अन्य क्षेत्रों में अगर जीत कर आता हूं, तो हर क्षेत्र में विकास की बहार लाऊंगा। उन्होंने कहा कि जयनगर में आई.टी.आई. की स्थापना, जयनगर-सीतामढ़ी-निर्मली वाया खुटौना नई रेल लाईन की व्यवस्था करना, गोरखपुर और सिलीगुड़ी की तर्ज पर जयनगर शहर को महानगर बनाना, उसराही-खजौली प्रखंड में औद्योगिक विकास करना, जयनगर अनुमंडल में इंजीनियरिंग कॉलेज सहित पारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवाना, दुल्लीपट्टी में प्राकृतिक गैस तेल की फिर से खुदाई कर अंतिम परिणाम तक पहुंचाना, बासोपट्टी में बभनदेहि पोखर को मिथिला हाट की तर्ज पर टूरिज्म स्पोर्ट बनाना, बासोपट्टी, जयनगर, खजौली के हाई स्कूल में तीन सौ छात्र-छात्राओं के लिए होस्टल का निर्माण करवाना, जयनगर-बासोपट्टी और खजौली में मखाना की खेती को बढ़ावा दिलाना, जयनगर सहित महिनाथपुर में कस्टम केंद्र की स्थापना करवाना, खजौली विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत मे आधुनिक शापिंग सेंटर खुलवाना, जयनगर, बासोपट्टी, खजौली मे बृहद डेयरी उद्योग की स्थापना करवाना।
पश्चिम कोशी नहर योजना में जमुनी, बछराजा सहित कई खेतों में पानी पहुंचाना, जयनगर के शीलानाथ पंचमुखी महादेव मंदिर को पर्यटन के क्षेत्र में लाना और महिनाथपुर के वनगांव, लक्ष्मीनाथ गोसाई सर्किट की स्थापना करवाना, जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के एक मात्र डी.बी. कॉलेज में एमए तक की पढ़ाई शुरू करवाना सहित अनुमंडल में कृषि अनुसंधान केंद्र और कृषि महाविद्यालय की स्थापना करवाना जैसे वादों की घोषणा की है।
इस मौके पर नारायण यादव समेत अन्य कई मौजूद थे।