खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के बिस्फी थाना के हनुमाननगर निवासी लालबाबू चर्चित हत्याकांड का हायर किये गये शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का पूरी तरह उद्भेदन कर लिया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना के जज्वार ओपी के अन्यायपुर गांव निवासी चंदन चौधरी के रूप में की गई है।
पकड़ा गया आरोपी बतौर शूटर के रूप में 40 हजार रुपये में हायर किया गया था, जिसके साथ मिलकर मुख्य आरोपी रितेश यादव ने बीते वर्ष 27 अगस्त को भोज खाकर आने के दौरान मृतक को सुना चौक पर घेरकर करीब 12 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर गंभीर जख्मी से जख्मी कर दिया था। इलाज के लिये ले जाने के दौरान लालबाबू यादव की मौत हो गई थी।
घटना के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में मुख्य आरोपी रितेश यादव ने चंदन चौधरी को हायर किये जाने की बात बताई थी। तब से पुलिस आरोपी चंदन की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन आरोपी चंदन करीब दस महीने से फरार चल रहा था। उक्त बातें बेनीपट्टी डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कही।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद मृतक ने मुख्य आरोपी रितेश यादव द्वारा गोली मारे जाने की बात बताई थी। रितेश यादव के साथ जमीनी विवाद को लेकर पहले से ही दुश्मनी चल रही थी और रितेश ने पहले भी कई बार लालबाबू को मारने का प्लान बनाया था, जिसके लिये उसने इस शूटर को भी हायर किया था। उधर घटना के बाद मृतक के पिता रामदेव यादव के फर्द बयान के आधार पर बिस्फी थाना में रितेश यादव व अन्य के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया था।
मृतक द्वारा दिये मृत्यु से पूर्व दिये गये गये बयान और प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मुख्य आरोपी रितेश को गिरफ्तार कर लिया था, जिसने पूछताछ के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में मुजफ्फरपुर जिले के शूटर चंदन चौधरी को बुलाकर लालबाबू की हत्या कराने की बात कही थी, जिसके आधार पर नाम व पता का सत्यापन किया गया और फिर गुप्त सूचना के आधार पर कमतौल दरभंगा के बीच मुख्य सड़क से चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चंदन द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि प्राथमिकी अभियुक्त रितेश के द्वारा अपने ही गांव के लालबाबू यादव की हत्या करने के लिये उससे चालीस हजार रुपये में बात किया था, जिसमें से बीस हजार रुपये एडवांस लिया था और हनुमाननगर हजार लालबाबू यादव की हत्या कर दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की साजिश मुख्य आरोपी के चचेरे भाई सचिन यादव के घर पर इस हत्याकांड की योजना बनाई गई थी।
इसलिए इस कांड में रितेश व सचिन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हत्या में प्रयुक्त हथियार आदि भी उसी समय बरामद कर लिये गये थे। इस घटना में संलिप्त गिरफ्तार शूटर ही बचा हुआ था, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। पकड़े गये शूटर के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी पहले से ही दर्ज है, साथ ही सकरी थाना में भी लूट की प्राथमिकी पहले से दर्ज है।
इस छापेमारी टीम में बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पीएसआइ महादेव साहू, एएसआइ टिंकू कुमार सिंह, हवालदार जनक किशोर पासवान व महिला सिपाही रीना कुमारी भी शामिल थी।