खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के उसराही मिश्री लाल चौक के समीप गुरुकुल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी, वार्ड पार्षद हनुमान मोर, मैथमेटिक्स पॉइंट जयनगर के डायरेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, स्कूल के डायरेक्टर विजय कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष कुमार, प्रिंसिपल उदय कुमार, मृत्युंजय कुमार, निरंजन कुमार, राकेश कुमार, रौशनी कुमारी, अंशु कुमारी, रुकसाना खातून, जूही कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों को मिथिला परम्परा अनुसार पाग, दोपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि इस विद्यालय में इंग्लिश मीडियम के साथ-साथ प्रतिभा खोज, नवोदय, नेतरहाट सहित अन्य की तैयारी विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा की जाती है।
वहीं, जिप सदस्या अंजली कुमारी ने विद्यालय के डायरेक्टर,प्रिंसिपल समेत शिक्षक शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुकुल पब्लिक स्कूल में इस तरह की पढ़ाई की व्यवस्था यहां के छात्र छात्राओं को भविष्य का निर्माण करेगी।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर विजय कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाले अभिभावकों के बच्चों के लिए गुरुकुल पब्लिक स्कूल बेहतर साबित होगा। इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चो का सर्वांगीण विकास करना हैं। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ अधात्मिक ज्ञान,संसारिक ज्ञान,योगा क्लासेज,डांस क्लासेस,पेंटिंग, ड्रॉइंग के साथ पढ़ाई भी कराई जाएगी, जिसमें पारम्परिक शिक्षा के मूल आधार पर बच्चों को तैयारी करवाई जाएगी। यहां प्ले से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का नामांकन होगा। विद्यालय में बच्चों को प्री स्कूलिंग के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। खेलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि बच्चे खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण कर सके। अब यहां के बच्चों के लिए क्षेत्र के अभिभावकों को बड़े शहर के स्कूल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूरा स्कूल परिसर सीसीटीवी से लैस है। इस स्कूल में योग्य शिक्षक के द्वारा ही क्लास करवाई जायेगी। अभी नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।