खबर दस्तक
भागलपुर :
जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव के वार्ड नंबर 12 से दो युवक लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिजनों ने बताया कि दोनों युवक लापता हो गए। जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।वही पीड़ित परिजनों ने भवानीपुर पुलिस को बताया कि जयरामपुर कोसी किनारे साइकिल कपड़ा और चप्पल मिला है। सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने साइकिल कपड़ा और चप्पल को अपने कब्जे में लेकर संदेह पर कोसी नदी में जांच पड़ताल के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगवाया। हालांकि 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद भी लापता युवक का अता-पता नहीं चल सका है। लापता युवक की पहचान भ्रमरपुर निवासी पिंटू चौरसिया के 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार और महेशखूंट निवासी वाल्मीकि चौरसिया के 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में है। लापता युवक एक ही आंगन के है जिसका संबंध मामा और भांजा का है।