खबर दस्तक
भागलपुर :
नाथनगर में स्कूल में चोरी की घटना कम होने के बजाय बढ़ते जा रही है। ताजा मामला राजकीय चंद्रावती कन्या मध्य विद्यालय चंपानगर का है। जहां से अज्ञात चोरों ने स्कूल के कार्यालय रूम में घुसकर बीते गर्मी छुट्टी के दिन दो बैटरी,400 थाली,1 बाजा का एमप्लीफायर वह अन्य सामानों की चोरी कर लिया। स्कूल प्रधान राजीव रंजन सिंह बताया कि इसकी लिखित शिकायत नाथनगर थाने में की है। उन्होंने बताया कि कार्यालय रूम में लगे ताला को तोड कर चोरों ने बैटरी चोरी कर लिया है।
वहीं कुछ छात्राओं ने कहा कि स्कूल में गर्मी छुट्टी था। इस पर स्कूल प्रधानचार्य राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से गर्मी छुट्टी चल रहा था। जब हम लोग योग दिवस के अवसर पर स्कूल आए तो देखें कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है और ट्रंक से लगभग 400 प्लेट थाली, बाजा का एमप्लीफायर और दो बैटरी एवं रसोई के कई स्टील के बर्तन ,अन्य कई सामान की चोरी की गई है। इसकी लिखित शिकायत हम लोगों ने नाथनगर थाना व अपने बीआरसी में दे दिया गया है।