खबर दस्तक
भागलपुर :
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गमैल गांव निवासी 52 वर्षीय किसान ओमकार नाथ झा ने डिप्रेशन में आकर खुद का गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया था। इलाज के क्रम में मायागंज अस्पताल में उनकी मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार, ओमकार नाथ झा ने सब्जी काटने वाले चाकू से खुद का गला काट लिया था। घटना के तुरंत बाद उन्हें पीएचसी बिहारीगंज ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच मायागंज लाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
मायागंज स्थित बरारी कैंप थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र धीरज झा ने पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया है। परिजनों ने बताया कि ओमकार नाथ झा सात जून से ही मानसिक तनाव में थे, लेकिन किस बात का तनाव था यह स्पष्ट नहीं हो सका। घटना की रात उन्होंने पहले अपनी तीनों शादी शुदा बेटियों से बात की। फिर करीब 12 बजे पत्नी से पानी मांगा। पानी देने के बाद पत्नी जैसे ही बाथरूम गयी, उन्होंने सब्जी काटने वाले चाकू से गला काट कर आत्महत्या की कोशिश की। शोर सुनकर पुत्र धीरज ने पहुंचकर चाकू छीना और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए। मृतक अपने पीछे तीन बेटियों और एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।परिवार गहरे सदमे में हैं।