खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राम बाबू सिंह की अध्यक्षता एवं सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न राउत के संचालन में स्थानीय पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रुप से बूथ जीतो चुनाव जीतो पर विस्तृत चर्चा की गई। इसको लेकर खजौली प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी पंचायत प्रभारी एवं कार्यकर्ता को पंचायत के सभी बूथ को सशक्त बनाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रभारी सह जयनगर चेयरमैन कैलाश पासवान ने कहा कि कार्यकर्ता हर एक बूथ पर अपनी पकड़ मजबूत करें, ताकि आगामी चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित हो सके।
बैठक में खजौली की प्रमुख कुमारी उषा, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, प्रखंड के सभी 14 पंचायत के पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमार सिंह, डॉ. पवन सिंह, हैप्पी सिंह, विधायक प्रतिनिधि राम कुमार सिंह, नवीन चौधरी, अमरेश जायसवाल, धनवीर रावत, मनीष कुमार, दिनेश प्रसाद, दीनानाथ सिंह, राम नारायण राय, संजीत सिंह, लक्ष्मण पंडित, राम चरित्र सिंह, राम शोभित मंडल आदि उपस्थित थे।