- झंझारपुर कमला नदी पुल के समीप से एक उजले रंग के पिकअप पर लदी शराब के साथ किया बरामद
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
रितेश कुमार राय
मधुबनी जिले की झंझारपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कमला नदी पुल के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर शराब से लदे एक उजाला रंग के पिकअप भान को बरामद कर लिया, वहीं चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पिकअप पर 48 बोरा में 240 कार्टून शराब लदा था, जिसमें कुल 7200 बोतल मात्रा 300एमएल की सौरभ सोफी लिखा हुआ देसी नेपाली शराब बरामद किया गया, जिसकी कुल मात्रा 2160 लीटर है। पिकअप भान गाड़ी नंबर बी06जीसी-8530 है।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया शराब से लदे वाहन बरामद किया है। गाड़ी मालिक और वाहन चालक को पहचान कर कार्यवाई की जा रही है।
विदित हो कि स्थानीय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है, जिस कारण अपराधियों और शराब कारोबारी में खौफ का माहौल है।