खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बीडीओ लदनियां राकेश कुमार ठाकुर के अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई।
सीएचसी प्रभारी पदाधिकारी डॉ. कुमार अमन ने बैठक में नियमित टीकाकरण, सर्वे एवं संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन कार्यक्रम, एएनसी फ्लड एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
बीडीओ ठाकुर ने अपने संबोधन में प्रस्तावित विषयों के समीक्षा करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण, सर्वे एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स को आगे आना होगा। स्वास्थ्य विभाग के आवश्यक निर्देश को शक्ति से पालन करना होगा।
इस बैठक में सीएचसी लदनियां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार अमन, मेडिकल पदाधिकारी, बीएचएम, बीपीएम जीविका दीदी, महिला पर्यवेक्षिका, आईसीडीएस, डब्ल्यूएचओ, सीसीएच सभी स्वास्थ्य केन्द्र के एएनएम एवं आशा फैसिलेटर ने भाग लिया।