खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में गर्मी की छुट्टी की समाप्ति के बाद प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गन्नौर, प्राथमिक विद्यालय बजराहा सहीत सभी विद्यालय सोमवार को खुल गया। वही स्कूल आने वाले बच्चों को शिक्षकों ने तिलक लगाकर एवं फूल देकर स्वागत किया। हाथ मिलाकर कहा, नमस्ते आपका स्वागत है।
इस बाबत स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व महेश पासवान ने बताया कि 27 जून तक कक्षा 1 से 8 के सभी विद्यालयों में स्वागत सप्ताह मनाया जाएगा। कहा कि अवकाश के बाद बच्चे आनंदपूर्ण और आत्मीय विश्वास के साथ पठन-पाठन करेंगे, इसलिए यह आयोजन की गई है। इस सप्ताह के दौरान बच्चों द्वारा किए गए गृह कार्य का आकलन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी की जाएगी, ताकि बच्चों में गौरव की अनुभूति हो। स्वागत सप्ताह के दौरान हर दिन स्वागत आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। विद्यालय संचालक से एक घंटा पहले विद्यालय प्रधान विद्यालयों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रेरणादाई गीत बजाना भी सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद तिलक लगाकर हाथ मिलाकर बच्चे का स्वागत किया जाएगा। गतिविधि के तहत प्रेरणादाई कहानी, महान व्यक्ति का जीवन परिचय, कविता वचन और बातचीत की जाएगी। 24 जून को बच्चों की गृह कार्य का आकलन, 25 को प्रथम घंटी में बच्चों का द्वारा गणित कार्य कराया जाएगा।
इस मौके पर मो जाकिर हुसैन, देवेंद्र कुमार झा, महेश कुमार साहू सहित कई लोग शामिल थे।