खबर दस्तक
मधुबनी/हरलाखी :
मधुबनी जिले के खिरहर थाना की पुलिस ने इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस के द्वारा दिन-रात जगह बदल-बदल कर वाहन चेकिंग किया जा रहा है, साथ ही रोको-टोको अभियान भी चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में रविवार की दोपहर एसआई रितेश कुमार ने ड्यूटी के दौरान उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित नीम चौक के समीप वाहन चेकिंग की, जहां पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालकों को रोककर बाइक की डिक्की व कागजातों की जांच किया गया, साथ ही पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट व बिना कागजात के बाइक चालकों का चालान काटा गया।
इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान आठ वाहनों से दस हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटे गए है।