खबर दस्तक
मधुबनी/घोघरडीहा :
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार धीरज ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने-अपने पंचायतों में ऐसे योग्य और जरूरतमंद लोगों की पहचान करें, जो अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित हैं और उन्हें पेंशन के लिए आवेदन कराने में सहयोग करें।
इस बाबत बीडीओ श्री धीरज ने इस बाबत एक पत्र जारी कर जानकारी दी है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना तथा अंतर्जातीय विवाह योजना सहित सभी प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए लाभुकों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि अपने-अपने पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित कर इन योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं और पात्र व्यक्तियों को आवेदन प्रक्रिया में सहायता करें। बीडीओ ने इसे जन भागीदारी से जुड़ा एक“पुण्य का कार्य”बताते हुए कहा कि यदि सभी मिलकर प्रयास करें, तो इन योजनाओं का लाभ उन लोगों तक भी पहुंच सकता है, जो अब तक इससे वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहायता मिलेगी। जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील की गई है कि वे इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन लाभों से वंचित न रह जाए।