*बनेंगे 8 अस्थायी थाना
खबर दस्तक
भागलपुर:
भागलपुर के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मेले के दौरान 8 अस्थायी थाना बनाए जाएंगे, ताकि कानून-व्यवस्था कायम रखा जा सके। पूरे मेला परिसर में एक सौ से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा, गंगा घाट और सुल्तानगंज थाना परिसर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। जिससे निगरानी व्यवस्था को और सशक्त बनाया जा सके।
जिला प्रशासन की ओर से एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी में तत्काल सहायता मिल सके। गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक विशेष पुलिस निगरानी रखी जाएगी। आपको बता दें कि बीते साल सावन में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा ने गंगा घाट और मंदिर परिसर में रील बनाकर सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की थी। इसी को देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है।