खबर दस्तक
मधुबनी/लखनौर :
बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का दो दिवसीय राज्य कन्वेंशन शनिवार को झंझारपुर में शुरू हो गया। कार्यक्रम में भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव गुलजार सिंह गोरिया, महिला समाज की महासचिव राजश्री किरण, विधायक सूर्यकांत पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन व पारंपरिक पाग-दोपट्टा से स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा अंचल मंत्री रामनारायण यादव ने की।
राष्ट्रीय महासचिव गुलजार सिंह गोरिया ने केंद्र व राज्य सरकारों को किसान-मजदूर विरोधी करार देते हुए कहा कि मजदूरों के अधिकारों पर हमला हो रहा है।
वहीं, भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को करारा जवाब देने की बात कही।
वहीं, राजश्री किरण ने कहा कि खेती बाढ़ और सुखाड़ से तबाह हो रही है और किसान मजदूर बनने को मजबूर हैं। मजदूरों को साल में 200 दिन काम और ₹700 दैनिक मजदूरी देने की माँग उठाई गई।
कन्वेंशन का समापन रविवार को होगा, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।