खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर में स्थित आर्य कुमार पुस्कालय परिसर में एक नए भवन का उद्धघाटन खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, एसडीओ दीपक कुमार, बीडीओ राजीव रंजन, नगर पंचायत जयनगर के अध्यक्ष कैलाश पासवान, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, बीस सूत्री के अध्यक्ष उद्धव कुँवर, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिचन्द्र शर्मा, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता, राम कुमार सिंह, पुस्कालय के सचिव नारायण यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि आज पुस्कालय परिसर नए भवन का उद्धघाटन किया है। इससे पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के लिए सुविधा मिलेगी।
उद्घाटन के मौके पर लोगों ने विधायक का स्वागत किया और उनके इस कार्य की सराहना की।
विधायक ने अपील की भवन को सफाई और रखरखाव की जिम्मेवारी सभी लोग मिलकर निभाएं।
वही इसके बाद वार्ड नंबर 7 में पीसीसी सड़क का उद्धघाटन विधायक सहित अन्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।